Ambedkarvaad:भारतीय संविधान के निर्माता – डॉ. अंबेडकर की भूमिका एवं विचारधारा

Ambedkarvaad:भारतीय संविधान के निर्माता रहे डॉ.भिमराव अंबेडकर की संविधान के  संबंध में भूमिका एवंविचारधारा पर यह लेख लिखा गया है। अंबेडकर जयंती 2025 के अवसर पर सत्यशोधक की न्युज हिंदी न्युज,सामाजिक तथा आंबेडकरवाद केटेगरी के द्वारा लिखा जाने वाला यह दुसरा लेख है| आशा है की हमारे पाठक इसका स्विकार करेंगे|तब मुझे भी आगे लिखने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा| ध्यान में रखे की यह लेख सिर्फ बेसिक जानकारी देंगे|बाबासाहब को समझना उतना आसान काम नहीं है। मेरा जीवनभर का समय इस ए समझण में गया है| आगे बहुत कुछ लिखने की आकांक्षा रखता हुं|आप निश्चिंत रहे|